आजमगढ़: जनपद में पंजाब से आए पिता और पुत्र को जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. यह दोनों ही क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गए है. उन्होंने अपना नाम और पता भी अधिकारियों को गलत बताया था.
जनपद में लुधियाना से 11 मई को श्रमिक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर आजमगढ़ पहुंची थी. सभी मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग और सैंपलिंग के बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया था. इसी दौरान पिता और पुत्र को भी जिला अस्पताल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था. दोनों की जांच रिपोर्ट अभी आना बाकी है. वो दोनों क्वारंटाइन सेंटर से फरार हो गए.