आजमगढ़:जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बदमाशों ने पिता और उसकी बेटी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मोबाइल को लेकर दोनों के बीच विवाद था, जिसको लेकर बदमाश रात में साकिर के घर में घुसे. यहां उन्होंने साकिर और उसकी पांच माह की बेटी को गोली मार दी. वहीं इस दौरान साकिर की पत्नी भी घायल हो गई. घायल पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.
क्या है मामला
⦁ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर चट्टी गांव में साकिर अपने परिवार के साथ पिछले 10 साल से रह रहा था.
⦁ शुक्रवार रात साकिर और उसकी पांच माह की पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
⦁ इस घटना में साकिर की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
⦁ साकिर की पत्नी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
⦁ हालत गंभीर होने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.