उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दोहरे हत्याकांड से दहला आजमगढ़, घर में घुसकर बाप-बेटी की हत्या - azamgarh letest news

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बदमाशों ने शुक्रवार की रात घर में घुसकर बाप-बेटी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मोबाइल को लेकर दोनों के बीच विवाद था.

आजमगढ़

By

Published : Oct 19, 2019, 1:45 PM IST

आजमगढ़:जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात बदमाशों ने पिता और उसकी बेटी की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि मोबाइल को लेकर दोनों के बीच विवाद था, जिसको लेकर बदमाश रात में साकिर के घर में घुसे. यहां उन्होंने साकिर और उसकी पांच माह की बेटी को गोली मार दी. वहीं इस दौरान साकिर की पत्नी भी घायल हो गई. घायल पत्नी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बाद में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

जानकारी देते सीओ मो. अकमल.

क्या है मामला
⦁ मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मदारपुर चट्टी गांव में साकिर अपने परिवार के साथ पिछले 10 साल से रह रहा था.
⦁ शुक्रवार रात साकिर और उसकी पांच माह की पुत्री की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
⦁ इस घटना में साकिर की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई.
⦁ साकिर की पत्नी को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
⦁ हालत गंभीर होने के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें-आगरा: महिला को प्रसव के लिए ले जा रही कार ट्रक में घुसी, एक ही परिवार के 4 की मौत

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है. सीओ मो. अकमल ने बताया कि एक नामजद और दो अज्ञात लोगों ने मोबाइल के विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details