आजमगढ़: जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के भीरा चौराहे पर एक हादसे ने पिता-पुत्री की जान ले ली. पिता-पुत्री दोनों ही रिश्तेदार के घर से छठ पूजा मनाने के बाद बाइक से घर जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी ट्रक की चपेट में आ गई. इससे उन दोनों की मौत हो गई. दुघर्टना के बाद पूरा परिवाल शोक में डूब गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
सड़क हादसे में पिता-पुत्री की मौत
आजमगढ़ जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र के भीरा चौराहे पर एक हादसे ने पिता-पुत्री की जान ले ली. पिता-पुत्री दोनों ही रिश्तेदार के घर से छठ पूजा मनाने के बाद बाइक से घर जा रहे थे.
सड़क हादसे में पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत
दुर्घटना की सूचना पर करीब एक घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची. ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया. जिस वाहन ने टक्कर मारी है, उसकी तलाश की जा रही है.