आजमगढ़: जिले में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं व कृषि यंत्रों पर मिल रहे अनुदान का लाभ किसानों को दिलाने के लिए जिला कृषि विभाग भरसक प्रयास कर रहा है. आजमगढ़ के उप कृषि निदेशक डॉ. आरके मौर्य ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ नीति के तहत रजिस्टर किसानों को 10 हजार से कम अनुदान वाले मैन पावर कृषि यंत्र और शक्ति 40 कृषि यंत्रो को वितरित किया जा चुका है. उप कृषि निदेशक का कहना है कि प्रदेश सरकार जनपद में 45% का लक्ष्य रखा गया था, उसे पूरा किया जा चुका है.
फोटो अपलोड करने के बाद मिलेगा कृषि उपकरण
उप कृषि निदेशक डॉ. आरके मौर्य ने बताया कि 10 हजार से लेकर 1 लाख से ज्यादा अनुदान वाले जितने भी कृषि उपकरण हैं, उन सब पर 5 हजार का टोकन किसानों को लेना होगा, जिसके बाद उस प्रक्रिया में किसान चयनित होंगे. उप कृषि निदेशक का कहना है कि जिस उपकरण को किसान लेना चाह रहा है, उसकी फोटो अपलोड करनी होगी, जिसके बाद लाभार्थी को उपकरण दिया जाएगा.