आजमगढ़ः जनपद में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश से किसानों की फसल पूरी तरह से चौपट हो गई है. बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से किसानों की गेहूं, सरसों, दलहन, लहसुन और प्याज की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई, जिससे किसान काफी दुखी हैं.
ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए किसान धर्मराज ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. गेहूं के साथ ही खेत ने रखी कटी हुई सरसों भी पूरी तरह से नष्ट हो गई. इसके साथ ही प्याज लहसुन व दलहन की भी फसल पूरी तरह से चौपट हो गई. साथ ही किसान धर्मराज ने बताया कि लेखपाल आए थे, लेकिन उन्होंने लोगों को कोई आश्वासन नहीं दिया.
बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसल बर्बाद. किसान संत प्रसाद का कहना है कि देर रात आई बारिश से लोगों को काफी नुकसान हुआ है. फसलों के साथ-साथ लोगों के घर तक गिर गए हैं, लेकिन प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई सहायता नहीं मिली है.
इसे भी पढ़ें-बांदा: बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, फसलों को हुआ नुकसान
अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं
जनपद के फूलपुर व लालगंज में बुधवार देर रात आई आंधी और बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो गई है. हालांकि इस बारे में जहां एक ओर किसान अपनी फसल बर्बादी का दुखड़ा बता रहे हैं, वहीं अधिकारी अभी इस नुकसान के बारे में आंकलन करने में लगे हुए हैं और इस बारे में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.