आजमगढ़ :जिले में लागातार हो रही तेज बारिश किसानों के लिए आफत साबित हो रही है. बारिश के शुरुआती दिनों में किसान अपनी फसल रोपाई में लग गए, लेकिन छह दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है, जिसके कारण न तो किसान खेती कर पा रहे हैं और न ही बारिश से अपनी फसलों को बचा पा रहे हैं.
- आजमगढ़ में बारिश ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.
- लगातार छह दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है.
- अत्यधिक बारिश से फसलें बर्बाद हो रही हैं.
- मौसम विभाग ने दो दिन बाद तक का मौसम अलर्ट जारी किया है.
- किसानों को सरकार की फसल बीमा योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है.