आजमगढ़ : महाराष्ट्र के पालघर में आत्महत्या करने वाले जेट एयरवेज के सीनियर टेक्नीनीशियन शैलेष सिंह यूपी के आजमगढ़ जिले के रहने वाले थे. जहां एक तरफ शैलेष सिंह की मौत का कारण उनकी बीमारी बताया जा रहा है. वहीं, उनके परिजनों का कहना है कि आर्थिक समस्या के कारण उन्होंने आत्महत्या की है.
जेट एयरवेज कर्मचारी ने बीमारी नहीं, इस वजह से की आत्महत्या
महाराष्ट्र के पालघर में आत्महत्या करने वाले जेट एयरवेज के सीनियर टेक्नीनीशियन शैलेष सिंह आजमगढ़ के जहानागंज थाना क्षेत्र के करोत गांव के रहने वाले थे. मीडिया से बातचीत करते हुए शैलेष सिंह के परिजनों ने बताया कि वह बीमार तो थे ही लेकिन जिस तरह से जेट एयरवेज से उनकी नौकरी चली गई, इससे उन्हें गहरा धक्का लगा.
जेट एयरवेज कर्मचारी की मौत के बारे में परिजनो ने जानकारी दी.
परिजनों ने आत्महत्या करने के कारण का किया खुलासा
- पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि कि 45 वर्षीय शैलेष सिंह शुक्रवार की शाम में नालासोपारा ईस्ट में स्थित अपनी चार मंजिला इमारत से छलांग लगा दी. वह कैंसर से पीड़ित थे
- वहीं, जेट एयरवेज स्टाफ एंड एम्पलॉइज एसोसिएशन ने बताया कि वह आर्थिक दिक्कतों का सामना कर रहे थे क्योंकि परिचालन बंद करनेवाले जेट एयरवेज ने कई महीनों से अपने कर्मचारियों का वेतन अदा नहीं किया था.
- मीडिया से बातचीत करते हुए शैलेष सिंह के भाई राजेश सिंह ने बताया कि शैलेष सिंह बीमार तो थे ही लेकिन जिस तरह से जेट एयरवेज से उनकी नौकरी चली गई, इससे उन्हें गहरा धक्का लगा.
- दूसरी तरफ, शैलेष सिंह को इस बात का भी दुख था कि उनका बेटा भी जेट एयरवेज में ही नौकरी करता था और उसकी भी नौकरी चली गई. घर परिवार चलाने के लिए और अपना इलाज कराने में अपने को अक्षम मानते हुए शायद उन्होंने यह कदम उठाया होगा.
- शैलेष सिंह के चाचा राम नगीना सिंह का कहना है कि जेट एयरवेज से नौकरी जाने से दुखी होकर उन्होंने आत्महत्या की.
- शैलेष सिंह आजमगढ़ जनपद के जहानागंज थाने के करोत गांव के रहने वाले थे और लंबे समय से जेट एयरवेज में काम कर रहे थे. उनके परिवार में पत्नी सुनीता सिंह, दो बेटे संगम सिंह, मुकेश सिंह और दो पुत्रियां हैं.