आजमगढ़: भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के कई जनपदों के जिला अध्यक्षों में फेरबदल किया है. इसी क्रम में आजमगढ़ जनपद में भी ध्रुव कुमार सिंह को नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है. लेकिन यहां जबरदस्त गुटबाजी है. इसका नजारा गुरुवार को देखने को मिला. ध्रुव कुमार सिंह ने भाजपा जिला अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद पहली बार प्रेस से मुलाकात कार्यक्रम किया. इसमें ही पूर्व जिला अध्यक्ष समेत जिले के कई नेताओं ने कार्यक्रम में नहीं पहुंचे. हालांकि भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह गुटबाजी को दबाने का प्रयास करते रहे.
आजमगढ़: नए को जिला अध्यक्ष बनाने से पुराने रूठे, बढ़ रही गुटबाजी
उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में गुरुवार को नए भाजपा जिला अध्यक्ष मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता और पूर्व जिलाध्यक्ष कार्यक्रम से नदारद रहे.
भाजपा जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह गुटबाजी से कर रहे इंकार
ध्रुव कुमार सिंह ने ये कहा
- ध्रुव कुमार सिंह का कहना है कि जिस तरह से भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने हम जैसे छोटे सामान्य कार्यकर्ता को जिलाध्यक्ष का कार्यभार दिया है. निश्चित रूप से बीजेपी में ही यह सब संभव है.
- केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है महत्वाकांक्षी योजनाओं को जनता के बीच ले जाने और इसका लाभ गांव के गरीब और वंचितों के बीच पहुंचाने का काम किया जाएगा.
- भाजपा के इस कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह मौजूद नहीं रहे.
- जयनाथ सिंह की गैर मौजूदगी के सवाल पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा में कोई भी गुटबाजी नहीं है. सभी लोग एक साथ हैं.
- भाजपा सबका साथ-सबका विकास में विश्वास करती है. आज जो वर्तमान हैं वह कल पूर्व हो जाएगा.
- जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि जयनाथ सिंह लखनऊ गए हैं. इसी कारण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए.
आजमगढ़ में भाजपा के जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह थे. 2 माह पूर्व ही भाजपा नेतृत्व ने संगठन में फेरबदल करते हुए जयनाथ सिंह के स्थान पर ध्रुव कुमार सिंह को भाजपा का जिला अध्यक्ष बना दिया है. इसके बाद से लगातार भाजपा के कार्यक्रमों से पूर्व जिला अध्यक्ष जयनाथ सिंह दूरी बनाए हुए हैं.