आजमगढ़ः पूर्व परिवहन मंत्री दुर्गा यादव ने ईटीवी भारत पर योगी सरकार पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने विपक्ष के विधायकों पर सतौले व्यवहार का आरोप लगाया है. एसपी विधायक ने कहा कि वे विपक्षी विधायकों के क्षेत्र में विकास के लिए पैसे भेजने में भेदभाव कर रहे हैं. ताकि उन्हें इसका विधानसभा चुनाव में फायदा मिल सके. लेकिन ऐसा होने वाला नहीं है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि सपा सरकार में आजमगढ़ में उनके द्वारा बहुत से विकास के काम किए गए हैं. जिसमें मेडिकल कॉलेज, बेलईसा स्थित पुल का निर्माण और शहरों के रोड का चौड़ीकरण शामिल है. उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की जनता के लिए उन्होंने ने बहुत से काम किये हैं.
उन्होंने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार में वह विधायक बने हैं, तब से उनके विधायक निधि में भाजपा सरकार ने एक भी रुपया नहीं दिया है. आगे उन्होंने बताया कि करोना कॉल में उनकी तरफ से जब डीएम के द्वारा पैसे की मांग की गई, तो उन्होंने 25 लाख रुपये और आजमगढ़ जिले के सांसद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक करोड़ रुपया जनता को दिए. सरकार तो यूपी में बहुत सी रही हैं चाहे वह बसपा की हो या फिर कांग्रेस की. लेकिन किसी ने भी विधायकों के साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया. लेकिन उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार केवल अपने विधायकों को ही फंड भेजती है. सपा के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
आगे एक प्रश्न का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर आजमगढ़ की सड़क खराब है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की है. क्योंकि क्षेत्र नगरपालिका के अंदर आता है नगरपालिका से जब भी मैं बात करता हूं तो नगर पालिका हमेशा यही कहती है कि उनके पास फंड ही नहीं है. अगर पूरे शहर में बरसात से पानी भर जाता है, तो इसकी भी जिम्मेदार कहीं न कहीं भाजपा है. क्योंकि जितने भी शहर में नाले हैं, उन पर भाजपा के लोगों ने अवैध तरीके से कब्जा कर लिया है.