आजमगढ़ : पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा पिछड़ों और दलितों को शटरिंग की तरह इस्तेमाल करती है और चुनाव जीतने के बाद उन्हें ठोकर मार देती है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि दलितों की बात करने के चलते उन्हें किनारे कर दिया गया था.
आजमगढ़: जब पूर्व सांसद ने भाजपा पर दलितों के इस्तेमाल का लगाया आरोप - bjp
हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाले बाहुबली रमाकांत यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी को दलितों और पिछड़ों का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करने वाली पार्टी बताया है.
रमाकांत यादव
बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत यादव ने मुलायम सिंह यादव को कड़ी टक्कर दी थी. इस बार भी उन्हें टिकट मिलने की बात कही जा रही थी लेकिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयान देने के कारण उन्हें किनारे कर दिया गया. इसके बाद यादव ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था.