उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: जब पूर्व सांसद ने भाजपा पर दलितों के इस्तेमाल का लगाया आरोप - bjp

हाल ही में कांग्रेस का दामन थामने वाले बाहुबली रमाकांत यादव ने भाजपा पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी को दलितों और पिछड़ों का राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करने वाली पार्टी बताया है.

रमाकांत यादव

By

Published : Apr 13, 2019, 10:37 PM IST

आजमगढ़ : पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा पिछड़ों और दलितों को शटरिंग की तरह इस्तेमाल करती है और चुनाव जीतने के बाद उन्हें ठोकर मार देती है. इसके साथ ही उन्होंने पार्टी छोड़ने की वजह बताते हुए कहा कि दलितों की बात करने के चलते उन्हें किनारे कर दिया गया था.

पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना
क्या बोले रमाकांत यादव- जिस तरह मकान में शटरिंग की जाती है और मकान बनने के बाद उसे कोई महत्व नहीं दिया जाता ठीक उसी तरह बीजेपी दलितों को चुनाव जीतने के लिए इस्तेमाल करती है. - उन्हें पिछड़ों और दलितों के हक की आवाज उठाने से रोका गया. - आखिरकार उनका टिकट काट दिया गया. - गोरखपुर युनिवर्सिटी में नियुक्त किए गए प्रोफेसर में एक भी दलित या पिछड़ा नहीं

बता दें कि 2014 लोकसभा चुनाव में आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीदवार रमाकांत यादव ने मुलायम सिंह यादव को कड़ी टक्कर दी थी. इस बार भी उन्हें टिकट मिलने की बात कही जा रही थी लेकिन गृहमंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बयान देने के कारण उन्हें किनारे कर दिया गया. इसके बाद यादव ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details