आजमगढ़ : राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर कुलभूषण सिंह जनपद में लगातार मतदाताओं को ईवीएम मशीन व वीवीपैट के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी स्कूल कालेजों मेंजागरूकताकार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे जनपद के लोग अधिक से अधिक मतदान कर सकें.
ईटीवी भारत से बातचीत में मास्टर ट्रेनर कुलभूषण सिंह ने कहा कि आयोग के निर्देश पर ईवीएम जागरूकता कार्यक्रम जनपद के तहसील स्तर के साथ-साथ बूथ लेवल पर भी आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद के एनजीओ, बार एसोसिएशन, डिग्री कॉलेज, सीएमओ ऑफिस, प्रेस क्लब और राजनीतिक दलों के बीच में ईवीएम अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया और उन्हें मतदान के तरीकों के बारे में जानकारी देने के साथ ही मशीन से उनकी वोटिंग भी कराई गई.
ईवीएम में छेड़छाड़ संभव नही