उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्सपर्ट ने कहा - ओटीपी बेस्ड है थर्ड जनरेशन ईवीएम, नहीं हो सकती इसमें छेड़छाड़ - loksabha election news 2019

ईटीवी भारत से बातचीत में मास्टर ट्रेनर कुलभूषण सिंह ने कहा कि ईवीएम ओटीपी बेस्ट थर्ड जनरेशन की मशीन है, इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं है.

कुलभूषण सिंह, मास्टर ट्रेनर

By

Published : Mar 30, 2019, 8:18 PM IST

आजमगढ़ : राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर कुलभूषण सिंह जनपद में लगातार मतदाताओं को ईवीएम मशीन व वीवीपैट के बारे में जानकारी दे रहे हैं. इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद के सभी स्कूल कालेजों मेंजागरूकताकार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे जनपद के लोग अधिक से अधिक मतदान कर सकें.

ईटीवी भारत से बातचीत में मास्टर ट्रेनर कुलभूषण सिंह ने कहा कि आयोग के निर्देश पर ईवीएम जागरूकता कार्यक्रम जनपद के तहसील स्तर के साथ-साथ बूथ लेवल पर भी आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि जनपद के एनजीओ, बार एसोसिएशन, डिग्री कॉलेज, सीएमओ ऑफिस, प्रेस क्लब और राजनीतिक दलों के बीच में ईवीएम अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित किया गया और उन्हें मतदान के तरीकों के बारे में जानकारी देने के साथ ही मशीन से उनकी वोटिंग भी कराई गई.

ईवीएम में नही हो सकती है छेड़छाड़, देखें वीडियो

ईवीएम में छेड़छाड़ संभव नही

उन्होंने बताया कि ईवीएम ओटीपी बेस्ट थर्ड जनरेशन की मशीन है, इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ संभव नहीं है. इसके अलावा उन्होने जानकारी दी कि जनपद के सभी पोलिंग स्टेशनों पर वीवीपैट भी लगाया जाएगा, जो वोटर स्लिप भी निकालेगा.

लोगों को किया जा रहा जागरूक

बताते चलें कि ईवीएम मशीन पर विगत दिनों कुछ राजनीतिक दलों द्वारा उठाए गए सवाल के बाद आयोग ने प्रदेश के सभी जनपदों में ईवीएम अवेयरनेस प्रोग्राम शुरु कराया है, जिसके तहत सभी राजनीतिक दलों के साथ साथ सामाजिक संगठनों, स्कूल कालेजों में ईवीएम के बारे में जानकारी दी रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details