आजमगढ़ः जनपद में यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य बुधवार को पूरा हो गया. जनपद के चार मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों ने 6 लाख 92 हजार उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम पूरा किया. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद जून महीने में किसी भी दिन बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा सकता है.
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि जनपद में चार मूल्यांकन केंद्र बनाए गए थे, जिसमें सठियाव इंटर कॉलेज, शिब्ली इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज और डीएवी इंटर कॉलेज शामिल थे. इन चारों मूल्यांकन केंद्रों पर 6,92,000 कॉपियां जांची गई. आज कॉपियों का मूल्याकंन पूरा कर लिया गया.
आजमगढ़ः बोर्ड परिक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन का काम पूरा, जून में आएगा रिजल्ट - evaluation of up board copies
आजमगढ़ में लॉकडाउन के दौरान ही बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है. जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि, जून के महीने में किसी भी समय यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. विनोद कुमार शर्मा
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि मार्च महीने में पूरे देश में लॉकडाउन हो जाने के कारण कॉपी जांचने का काम प्रभावित हुआ था, 12 मई से दोबारा उत्तर पुस्तिकाओं के जांचने का सिलसिला शुरू हुआ, जो आज पूरा कर लिया गया, जून में किसी भी समय यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है.