आजमगढ़: जनपद में पुलिस जहर खुरानों पर नकेल कसने में भले ही नाकाम साबित हो रही है. लेकिन इन जहरखुरानों पर अब किन्नर नकेल कसने में जुटे है. जी हां किन्नरों के एक गुट ने भ्रमण के दौरान तीन ऐसे व्यक्तियों को पकड़ा है, जो किन्नरों के भेष में लोगों से मांगने के साथ ही जहर खुरानी का काम करते थे. किन्नरों ने तीनों को पकड़कर शहर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया. साथ ही इनके कब्जे से भारी मात्रा में ताबिज, जहरखुरानी में प्रयोग किए जाने वाला जहरीला पदार्थ आदि बरामद हुआ है. पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
दरअसल किन्नरों का एक समूह सोमवार को क्षेत्र में भ्रमण कर रहा था. इसी दौरान किन्नरों ने असरदपुर गांव में किन्नरों के भेष में नटों को मांगते हुए पकड़ा. जिसके बाद मौके पर किन्नरों और नटों के बीच मारपीट शुरू हो गई. किन्नरों ने तीनों को पकड़कर किसी तरह से लेकर कोतवाली पहुंच गए. इस दौरान तीनों के पास से एक शीशी में जहरीला पदार्थ, भारी मात्रा में ताबिज आदि बरामद हुआ. किन्नरों का आरोप है कि ये सभी लोग नट समुदाय से आते है. ये उनके क्षेत्र में लोगों से किन्नरों के भेष में जबरन धन और ज्वैलरी की वसूली करते है. साथ ही ये अपराधिक कार्यों में भी लिप्त रहकर जहर खुरानी का काम करते है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.