उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: महात्मा गांधी की जयंती पर शुरू की गई संकल्प यात्रा का हुआ समापन - स्वच्छत भारत अभियानट

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान को जनता के बीच पहुंचाने के लिए महात्मा गांधी संकल्प यात्रा की शुरूआत की गई थी. गुरुवार को आजमगढ़ जिले में संकल्प यात्रा का नेतृत्व कर रहे राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने इस पदयात्रा का समापन किया.

महात्मा गांधी संकल्प यात्रा का समापन.

By

Published : Oct 31, 2019, 11:52 PM IST

आजमगढ़ःमहात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर भाजपा ने देश के सभी प्रदेशों और जनपदों में महात्मा गांधी संकल्प यात्रा निकाली गई थी. इसी कड़ी में जिले की महात्मा गांधी संकल्प यात्रा का नेतृत्व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर कर रहे थे. इस यात्रा के तहत वह 100 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा कर चुके हैं. तीन दिनों तक चलने वाली इस पदयात्रा का सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर समापन किया गया. इस दौरान ईटीवी से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा.

महात्मा गांधी संकल्प यात्रा का समापन.

पदयात्रा का आज आखिरी दिन
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान को जनता के बीच पहुंचाने के लिए पदयात्रा की शुरूआत की गई थी. जिले में भी इस पदयात्रा का नेतृत्व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर कर रहे थे. इस पदयात्रा का मकसद था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान और महात्मा गांधी के आदर्शों को को जनता के बीच लाया जाए, जिससे गांव, शहर, प्रदेश और देश का विकास हो सके. वहीं इस पदयात्रा के माध्यम से राज्यसभा सांसद ने लोगों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील की.

साथ ही राज्यसभा सांसद का कहना है कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 तक सबको शुद्ध जल उपलब्ध करवाना चाह रहे हैं, इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर राज्यसभा सांसद ने कहा कि आजादी के बाद देश में यह सबसे बड़ा काम हुआ है.

कांग्रेस पर कसा तंज
भाजपा की पदयात्रा के ऊपर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाए जाने के सवाल पर भाजपा के राज्यसभा सदस्य नीरज शेखर ने कहा कि 70 वर्षों से कांग्रेस ही सब करती रही हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी लोगों के बीच में नहीं रहेंगे तो उनकी समस्या कैसे जानेंगे. लंदन में रहकर आजमगढ़ की समस्या को नहीं जाना जा सकता है. उन्होंने कांग्रेस को नसीहत देते हुए कहा कि कांग्रेस के लोग अपनी राजनीति का तरीका बदले नहीं तो अभी और गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

इसे भी पढ़ें-सरदार पटेल की जयंतीः बाहर चलता रहा कार्यक्रम, अंदर बीजेपी कार्यकर्ताओं में मची नाश्ते की लूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details