आजमगढ़ःमहात्मा गांधी के 150वीं जयंती पर भाजपा ने देश के सभी प्रदेशों और जनपदों में महात्मा गांधी संकल्प यात्रा निकाली गई थी. इसी कड़ी में जिले की महात्मा गांधी संकल्प यात्रा का नेतृत्व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर कर रहे थे. इस यात्रा के तहत वह 100 किलोमीटर से अधिक की पदयात्रा कर चुके हैं. तीन दिनों तक चलने वाली इस पदयात्रा का सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर समापन किया गया. इस दौरान ईटीवी से बातचीत करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर भी तंज कसा.
पदयात्रा का आज आखिरी दिन
महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान को जनता के बीच पहुंचाने के लिए पदयात्रा की शुरूआत की गई थी. जिले में भी इस पदयात्रा का नेतृत्व राज्यसभा सांसद नीरज शेखर कर रहे थे. इस पदयात्रा का मकसद था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान और महात्मा गांधी के आदर्शों को को जनता के बीच लाया जाए, जिससे गांव, शहर, प्रदेश और देश का विकास हो सके. वहीं इस पदयात्रा के माध्यम से राज्यसभा सांसद ने लोगों से स्वदेशी वस्तुएं अपनाने की अपील की.