आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बता दें एक व्यक्ति की बाइक लूटकर भाग रहे दो बदमाशों कि पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग भी शुरु हो गई. वहीं, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगने से वह गिर गया. पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार लुटेरे की शिनाख्त अमरदीप यादव के रूप में की गई है.
25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार
- आजमगढ़ में पुलिस टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है.
- बाइक लूट कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
- सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ना चाहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
- जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगने पर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा.
- पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अमरदीप लुटेरों का एक बड़ा गैंग चलाता है. इस बार भी एक लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहा था.