उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार - up news

बढ़ती आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ शिंकजा कसा जा रहा है. आजमगढ़ पुलिस ने भी 25,000 के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पकड़ा है. बताया जा रहा है इस अपराधी के खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं.

आजमगढ़ में पुलिस और बदमाश में मुठभेड़.

By

Published : Jun 6, 2019, 9:32 PM IST

आजमगढ़:अहरौला थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. बता दें एक व्यक्ति की बाइक लूटकर भाग रहे दो बदमाशों कि पुलिस से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग भी शुरु हो गई. वहीं, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगने से वह गिर गया. पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका दूसरा साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. गिरफ्तार लुटेरे की शिनाख्त अमरदीप यादव के रूप में की गई है.

आजमगढ़ में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़.

25,000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार

  • आजमगढ़ में पुलिस टीम के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है.
  • बाइक लूट कर भाग रहे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
  • सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ना चाहा, लेकिन बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.
  • जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगने पर गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा.
  • पुलिस अधीक्षक के मुताबिक अमरदीप लुटेरों का एक बड़ा गैंग चलाता है. इस बार भी एक लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहा था.


अमरदीप लुटेरों का एक बड़ा गैंग चलाता है और इस बार भी एक लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहा था. पुलिस की मुस्तैदी के कारण उसे पकड़ा गया, जबकि उसका दूसरा साथी रवि यादव मौके से फरार होने में कामयाब रहा. बदमाश पर लगभग 25,000 का इनाम भी है और अमरदीप की गिरफ्तारी से लूट की घटनाओं पर अंकुश लगेगा.


त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details