उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में डेढ़ लाख के इनामी बदमाश ढेर - मुठभेड़ में डेढ़ लाख के इनामी बदमाश की मौत

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस और शातिर बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को मार गिराया है. यह बदमाश कई घटनओं को भी अंजाम दे चुका था, जिसे पुलिस काफी दिनों से तलाश कर रही थी.

मुठभेड़ में मारा गया इनामी बदमाश

By

Published : Oct 10, 2019, 4:02 PM IST

आजमगढ़: जनपद में आज पुलिस ने मुठभेड़ में डेढ़ लाख रुपए के इनामी बदमाश लक्ष्मण यादव को पुलिस ने मार गिराया है. मुठभेड़ में मारे गए बदमाश के विरुद्ध विभिन्न थानों में 44 से अधिक मुकदमा पंजीकृत हैं. इसके साथ ही एक दिया जी के भाई की हत्या में भी अभियुक्त शामिल था.

मुठभेड़ में मारा गया इनामी बदमाश.

मुठभेड़ में मारा गया बदमाश

  • आज सुबह चेकिंग के दौरान पुलिस ने बदमाशों को रोकने का इशारा किया था.
  • बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
  • जवाबी फायरिंग में पुलिस ने बदमाश को मार गिराया.
  • बदमाश की पहचान लक्ष्मण यादव के रूप में हुई है.

इसे भी पढ़ें:- पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश, आधा दर्जन मामलों में था वांटेड

  • लक्ष्मण यादव महाराजगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था.
  • बदमाश के विरुद्ध आजमगढ़, अंबेडकरनगर सहित कई जनपदों में मामले दर्ज हैं.
  • यह एक शातिर किस्म का अपराधी था जिसकी पुलिस को काफी लंबे अरसे से तलाश थी.

मृतक लक्ष्मण यादव का आजमगढ़, अंबेडकर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, बस्ती, पूर्वांचल के कई जनपदों में मुकदमे दर्ज हैं. एक सप्ताह पूर्व लक्ष्मण यादव ने पूर्णिया जी जेपी सिंह के भाई रवि प्रताप सिंह की हत्या की थी जिसके बाद से ही पुलिस इसके पीछे लग गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details