उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में पेट्रोलपंप कर्मचारी से मारपीट, बोतल में पेट्रोल न देने पर विवाद

आजमगढ़ में पेट्रोलपंप पर कर्मचारी से दबंगों ने मारपीट कर दी. इस घटना सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. दबंगों ने बोतल में पेट्रोल न देने पर खूब (Azamgarh controversy not giving petrol in bottle) पीटा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 1, 2022, 11:34 AM IST

आजमगढ़: जिले में पेट्रोलपंप कर्मचारी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. कर्मचारियों द्वारा बोतल में पेट्रोल देने से मना किया था. इसी बात को लेकर कर्मचारी से दबंगों का विवाद हो गया था.

रविवार को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के पूनापार में स्थित पेट्रोलपंप पर जमकर मारपीट (Employee assaulted at petrol pump in azamgarh) हुई. इसका सीसीटीवी वीडियो सोमवार को समाने आया है, जिसमें दबंग अपने साथियों के साथ मिलकर कर्मचारी को घसीट कर पीटते नजर आ रहे हैं. घटना के बाद पीड़ित ने एक नामजद सहित करीब 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. बतादें, रविवार को बड़ागांव निवासी दबंग संतोष सिंह एक अन्य व्यक्ति के साथ पेट्रोलपंप पर आए और बोतल में पेट्रोल मांगने लगे. वहां मौजूद कर्मचारी अमन साहनी और नागेंद्र श्रीवास्तव ने नियम कानून के तहत बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया था. इससे दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई.

आजमगढ़ में पेट्रोलपंप पर मारपीट का वीडियो


पढ़ें-आगरा में नीलगाय बाइक से टकराई, बैंक खेरागढ़ के चैयरमेन की मौत

जिससे दबंग संतोष सिंह आक्रोशित हो गया और उसने फोन पर गांव से करीब 6 युवकों को पंप पर बुला लिया. सभी दबंगों ने मिलकर कर्मचारी को खूब पीटा. मारपीट की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी (CCTV video of Azamgarh assault) में कैद हो गई. इस संबध मे फिलिंग स्टेशन के संचालक ने कोतवाली जीयनपुर में संतोष सिंह समेत करीब 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

पढ़ें-गोरखपुर में राजघाट थाने के सिपाही की छत से गिरकर मौत

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details