उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UPPCL PF घोटाला: आजमगढ़ में बिजली कर्मचारियों की मांग, सरकार लिखित तौर पर ले पैसे की गारंटी

यूपी के आजमगढ़ में विद्युतकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया.इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की. विद्युतकर्मियों का कहना है कि जब तक घोटाले के सभी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती और उनके भविष्य निधि के धन की गारंटी सरकार नहीं लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

By

Published : Nov 19, 2019, 4:39 PM IST

प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी

आजमगढ़: जिले में बिजली विभाग में हुए पीएफ घोटाले के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं. कर्मचारियों हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. जिले के सिधारी स्थित मुख्य अभियंता के कार्यालय पर विद्युत कर्मचारी संयुक्त सर्घष समिति के बैनर तले विद्युतकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने कार्यालयों में तालाबंद कर कार्य बहिष्कार किया और धरना-प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी.

प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी

  • जिले के मुख्य अभियंता के कार्यालय पर विद्युतकर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया.
  • इस दौरान उन्होंने कार्य बहिष्कार भी किया.
  • बिजलीकर्मियों की मांग है कि जब तक घोटाले के सभी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

प्रदर्शन कर रहे विद्युतकर्मियों का कहना है कि कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई को यूपीपीसीएल ट्रस्ट द्धारा डीएचएफएल जैसी ब्लैक लिस्टेड कम्पनी में निवेश करा दिया गया, जिससे कर्मचारियों का जमा धन और उनका भविष्य दोनों अंधकारमय बना हुआ है. बिजलीकर्मियों ने मांग की है कि जब तक घोटाले के सभी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो जाती और उनके भविष्य निधि के धन की गारंटी सरकार नहीं लेती है, तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

सरकार हमारे पैसो की लिखित गारंटी ले और हमारी गाढ़ी कमाई को डूबने से बचाये. अन्यथा आगे और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
-अरुण कुमार, अधीक्षण अभियंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details