उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में गहराया बिजली का संकट, पानी के लिए हो रही त्राहि-त्राहि

उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद की बिजली व्यवस्था एक माह से अधिक समय से लड़खडाई हुई है. अभी तक बिजली व्यवस्था पटरी पर नहीं आई, जिसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है

आजमगढ़ में बिजली संकट गहराया.

By

Published : Jul 30, 2019, 8:10 PM IST

आजमगढ़:जिले की विद्युत व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है. जिसका खामियाजा यहां पर रहने वाली जनता को भुगतना पड़ रहा है. बिजली की कटौती के कारण लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ रहा है. लोगों का कहना है बिजली विभाग इस समस्या पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.

आजमगढ़ में बिजली संकट गहराया.

स्थानीय लोगों का क्या है कहना-

  • स्थानीय निवासी रामलाल ने बताया कि पांच दिन से अधिक समय से इस पूरे इलाके में बिजली नहीं है.
  • हम लोगों को बहुत समस्या हो रही है, बिजली कटौती की शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की गई.
  • अभी तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है.
  • पीने के पानी के लिए भी हम लोगों को भटकना पड़ रहा है.
  • बिजली विभाग के अधिकारियों से कई बार बिजली की समस्या निराकरण करने की अपील की गई, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.

चौक क्षेत्र में एक बड़ा ट्रांसफार्मर लगा था, जिसका डेल्टा कटने के साथ ही रेडिएटर में भी लीकेज था. जिस कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. जनपद में हुई भारी बारिश के कारण जनपद के 900 से अधिक ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं, जिसके कारण बिजली की यह बड़ी समस्या जनपद में उत्पन्न हुई है.
-अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता

ABOUT THE AUTHOR

...view details