आजमगढ़:जिले में सरकारी कार्यालयों पर बिजली विभाग का डंडा चला और कई सरकारी कार्यालयों की बिजली लाखों बकाया बिल न जमा करने पर काट दी गई, जिससे कार्यालयों में हड़कंप मच गया. वहीं बिजली विभाग के अधिकारी का कहना है कि अन्य सरकारी कार्यालय और सरकारी आवासों को चेक किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी.
सरकारी विभागों पर चला बिजली विभाग का हंटर
आजमगढ़ जिले में बिजली विभाग ने सरकारी विभागों पर कार्रवाई की. बिजली विभाग ने ज्यादा बिल बकाया होने के कारण समाज कल्याण विभाग और उद्यान विभाग का कनेक्शन काट दिया. साथ ही अन्य विभागों को बिल जमा करने के लिए नोटिस दिया गया.
आजमगढ़ जिले में कई सरकारी विभाग ऐसे हैं, जिनका लाखों रुपये बिजली का बिल बकाया है, जिसकी शिकायत बार-बार मिल रही थी. गुरुवार को बिजली विभाग की टीम जिला समाज कल्याण विभाग पहुंची, जहां 6 लाख 36 हजार रुपये बिजली का बिल बकाया था. टीम ने जिला समाज कल्याण कार्यालय के बिजली कनेक्शन को काट दिया, जिसके बाद हर सरकारी विभागों में हड़कंप मच गया.
उद्यान विभाग सहित कई के कटे कनेक्शन
इसके बाद बिजली विभाग की टीम जिला उद्यान कार्यालय व जिला पूर्ति कार्यालय पहुंची. इस विभाग पर भी एक लाख से ऊपर का बिल बकाया था, जिसका कनेक्शन टीम द्वारा काट दिया गया. वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आम लोगों की शिकायत थी कि सरकारी विभागों की जांच व कार्रवाई नहीं होती है, जिसके बाद सरकारी विभागों का बकाया बिल निकाला गया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. अभी अन्य सरकारी कार्यालय और सरकारी आवासों की भी चेकिंग कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं बिजली विभाग के जेई अखिलेश कुमार ने बताया कि बिजली बिल ज्यादा बकाया होने के बाद समाज कल्याण विभाग की बिजली काटी गई है. इसी के साथ कई अन्य विभागों को नोटिस दिया गया है.