उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में चुनाव प्रचार थमा, 12 मई को मतदान

यूपी के 14 लोकसभा सीटों पर आज चुनाव प्रचार थम गया. इसके चलते आजमगढ़ के जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्याशियों के अलावा जिले में कोई बाहरी व्यक्ति नहीं रुक सकता है.

शिवाकांत द्विवेदी, जिलाधिकारी, आजमगढ़शिवाकांत द्विवेदी, जिलाधिकारी, आजमगढ़

By

Published : May 10, 2019, 10:16 PM IST

आजमगढ़ : छठवें चरण के लिए आज 14 सीटों पर प्रचार-प्रसार थम गया. आजमगढ़ के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने एक नोटिस जारी कर जिले में मौजूद बाहरी लोगों को जिला छोड़ देने की बात कही है. इसी के साथ निर्वाचन आयोग के कई अन्य नियमों पर सख्ती बरतने की भी बात कही.

जानकारी देते जिलाधिकारी.

क्या बोले जिलाधिकारी

  • जिलाधिकारी ने कहा कि गैर जनपद का कोई व्यक्ति नहीं रह सकता है.
  • जिले के सभी होटल, बारात घर, सराय को खाली करवा दिया गया है.
  • पुलिस को भी निर्देशित किया गया है.
  • उन्होंने कहा कि यदि कोई किसी प्रकार का प्रचार वाहन, रैली या रोड शो करते हुए पाया जाता है, तो उसके प्रति कार्रवाई की जाएगी.
  • जिले में केवल बाहरी लोगों में से प्रत्याशी ही रह सकते हैं
  • जिले में 12 मई को मतदान होगा.

आज प्रचार थम गया है, जिसके बाद जिले में कोई भी बाहरी व्यक्ति नहीं रुक सकता है. इसको लेकर टीम निकल चुकी हैं और जिले के सभी होटल, लॉज और सराय को खाली करवा दिया गया है. वहीं चुनाव होने तक कोई भी प्रचार नहीं कर सकता है और न ही किसी गाड़ी पर झंडा बैनर लगा सकता है. ऐसा करने वालों पर आईपीसी और निर्वाचन आयोग की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

-शिवाकांत द्विवेदी, जिलाधिकारी, आजमगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details