आजमगढ़: जिला पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए चोरी की 15 मोटरसाइकिल बरामद की है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने कुल आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.
चोर गैंग का हुआ पर्दाफाश
गुरुवार को जिला पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने एक चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुये आठ चोरों को चोरी की 15 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि अभियुक्त बाजारों और गलियों में खड़ी मोटरसाइकिलों को अपना निशाना बनाते थे और एक मास्टर चाबी के सहारे गाड़ियों का लॉक खोलकर गाड़ी लेकर फरार हो जाते थे.