आजमगढ़: जिले के अहरौला थाना अंतर्गत हांसापुर गांव में खड़ंजा लगाने के विवाद को लेकर प्रधान व उसके समर्थकों ने एक ही परिवार के 8 लोगों को जमकर पीटा. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
मामला आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र स्थित हांसापुर कला गांव का है. राजेंद्र यादव अपनी आबादी की भूमि में भवन का निर्माण करा रहा था, जबकि गांव की प्रधान मूर्ति देवी घर के सामने से खड़ंजा बनवाना चाहती थीं. इस संबंध में राजेंद्र ने एसडीएम से शिकायत की थी. उन्होंने पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था.
इसी बीच शनिवार को प्रधान मूर्ति देवी का पति फूलचंद अपने साथियों के साथ पहुंचा और खड़ंजे का निर्माण कराने लगा. राजेंद्र के परिवार के लोगों ने विरोध किया. प्रधान पति ने राजेंद्र के घर का भी निर्माण रुकवा दिया और साथियों के साथ मिलकर हमला कर दिया.
हमले में राजेंद्र यादव की पत्नी राजकुमारी, पुत्र शिवजन्म यादव व राजेंमद्र यादव की पुत्री संध्या गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं राजेंद्र के पुत्र रामजनम, कृष्णा, पुत्री अर्चना यादव, शिवजन्म यादव की पत्नी रूपम यादव व पुत्र कार्तिक को मामूली चोटें आई थीं. इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया था.
पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में प्रधान पति फूलचंद यादव, उसके पुत्र अखिलेश, राकेश, हरिकेश, रोहित यादव, अंकित, अमित, सूबेदार, अंगद, पवन सहित 11 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सभी आरोपी फरार हैं, जबकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपियों को पुलिस संरक्षण दे रही है.
इस मामले में एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि दो पक्षों में विवाद हुआ था और लाठी-डंडे चले. इसमें 8 लोग घायल हुए थे, उनका मेडिकल करवाकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.