आजमगढ़:आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचे हास्य कलाकार एहसान कुरैशी ने अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का जमकर मनोरंजन कराया. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एहसान कुरैशी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जहां भी जाओ मजा आ जाता है और असली भारत के दर्शन हो जाते हैं. इस महोत्सव में फिल्मी और साहित्य कला के कलाकार अपनी प्रस्तुती दे रहे हैं.
जिले में हो रहे तीन दिवसीय महोत्सव कार्यक्रम में हास्य कलाकार एहसान कुरैशी भी पहुंचे. उन्होंने जनपद की सराहना करते हुए कहा कि जनपद के लोग साहित्य संस्कृति का सम्मान करते हैं. देश-प्रदेश में लगातार एनआरसी के मुद्दे पर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर हास्य कुरैशी ने कहा कि एनआरसी राष्ट्रीय मुद्दा है, कुछ लोग जोश में हैं तो कुछ विरोध में हैं.
बाबरी पर बोले एहसान कुरैशी