उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ः परिवहन निगम पर पड़ा कोरोना वायरस का असर, हो रहा भारी नुकसान - आजमगढ़ परिवहन निगम

WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. कोरोना वायरस के कहर के कारण आजमगढ़ बस स्टैंड परिसर पर सन्नाटा पसरा हुआ है, जिसके कारण परिवहन निगम को प्रतिदिन दो लाख से अधिक रुपयों के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है.

Azamgarh Transport Corporation.
कोरोना के संक्रमण से आजमगढ़ परिवहन निगम का नुकसान.

By

Published : Mar 19, 2020, 6:44 PM IST

आजमगढ़ः देशभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसके चलते जिले के परिवहन निगम को प्रतिदिन दो लाख रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल इस संक्रामक बीमारी के कारण पूरे बस स्टैंड परिसर पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

परिवहन निगम पर कोरोना वायरस का कहर
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार भले ही लगातार प्रयास व दावे कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना का खौफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. यहीं कारण है कि इसका खामियाजा आजमगढ़ परिवहन विभाग को उठाना पड़ रहा है.

कोरोना के संक्रमण से आजमगढ़ परिवहन निगम का नुकसान.

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ डिपो के आरएम पीके त्रिपाठी का कहना है कि कोरोना के संक्रमण के कारण आजमगढ़ डिपो को प्रतिदिन दो लाख से अधिक का नुकसान उठाना पड़ रहा है. आरएम पीके त्रिपाठी का कहना है कि परिवहन विभाग बसों की सफाई धुलाई भले ही करवा रहे है, लेकिन जिस तरह से इस संक्रामक बीमारी का प्रचार प्रसार किया जा रहा है, उससे यात्रियों में कहीं न कहीं भय है. इसका खामियाजा परिवहन निगम को घाटे के रूप में भुगतना भी पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना का खौफ, अम्बेडकरनगर कलेक्ट्रेट परिसर में लगा ताला

ABOUT THE AUTHOR

...view details