आजमगढ़ :जिले में एक बार फिर ईडी की टीम ने दस्तक दी है. मामला जमीन की खरीद-फरोख्त से जुड़ा बताया जा रहा है. हालांकि इसकी पुष्टि जिले का कोई अधिकारी नहीं कर रहा है. चर्चा है कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के एक ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के घर पर टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. ईडी की इस कार्रवाई से गांव में सियापा पसरा है. बताया जाता है कि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि काफी दबंग है. इसीलिए गांववाले दबी जुबान से ईडी की छापेमारी की बात तो कर रहे हैं लेकिन कोई खुलकर नहीं बोल रहा है. वहीं पुलिस और प्रशासन ने भी चुप्पी साध रखी है.
ईडी की टीम शुक्रवार भोर में दो गाड़ियों से ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि के घर पर पुहंची. करीब 4 घंटे की पूछताछ के बाद टीम घर से किसी को लेकर चली गई. चर्चा रही कि टीम ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि को ही पकड़ कर ले गई है. इसके बाद आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों से ईडी की टीम पुन: गांव पहुंची. देर शाम तक तलाशी अभियान चलता रहा.