उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विश्व खाद्य दिवस: आजमगढ़ में छात्रों के लिए 'EAT RIGHT' क्रिएटिविटी चैलेंज शुरू - ईट राईट फोटोग्राफी चैलेंज

16 अक्टूबर को दुनिया भर में कई संगठनों द्वारा विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है. यह दिवस खाद्य सुरक्षा से संबंधित है. इस अवसर पर 16 अक्टूबर से 16 दिसंबर तक पोस्टरवार फोटोग्राफी ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.

जिलाधिकारी राजेश कुमार.
जिलाधिकारी राजेश कुमार.

By

Published : Oct 16, 2020, 5:13 PM IST

आजमगढ़: हर साल 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर छात्रों के खानपान संबंधी आदतों के विकास व उनके रचनात्मक कौशल में वृद्धि करने के उद्देश्य से 'ईट राइट' क्रिएटिविटी चैलेंज का आयोजन शुक्रवार से किया गया. शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार ने इस आयोजन का शुभारंभ किया. इसके माध्यम से 16 अक्टूबर से 16 दिसंबर के मध्य पोस्टरवार फोटोग्राफी ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.

जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी शिक्षा बोर्डों से संबंधित विद्यालयों के सभी छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस प्रतियोगिता की थीम 'स्वस्थ खाना-सुरक्षित खाना' है. इस बार कोविड-19 के चलते ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा कर दी गई है. खाद्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों को fssai.gov.in/creativity challenge नामक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण के बाद प्रतिभागी छात्र वेबसाइट पर खुद की निर्मित पोस्टर और फोटोग्राफी को अपलोड करेंगे. प्रतियोगिता में 2 स्तर होंगे.

पहले कक्षा 3 से 8 तक के लिए ईट राइट पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इसमें छात्रों की कृतियां क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होंगी. इसके बाद विजेताओं को नगद इनाम और प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा. क्षेत्रीय स्तर पर प्रत्येक क्षेत्र से 80 और राष्ट्रीय स्तर पर कुल 90 छात्रों को पुरस्कृत किया जाना है. साथ ही सभी प्रतिभागी विद्यालयों या छात्रों को अलग-अलग प्रमाण पत्र दिए जाएंगे.

पुरस्कार की राशि 1,000 से लेकर 10,000 तक होगी. ये राशि सीधे प्रतिभागियों के खाते में जाएगी. इसी प्रकार दूसरे स्तर पर कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए 'ईट राइट' फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित होगी. इसमें छात्रों को अपने कुल पांच फोटोग्राफ्स को 3MB में अपलोड करना होगा. इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों को कला के प्रति जागरूक करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details