आजमगढ़: हर साल 16 अक्टूबर को विश्व खाद्य दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर छात्रों के खानपान संबंधी आदतों के विकास व उनके रचनात्मक कौशल में वृद्धि करने के उद्देश्य से 'ईट राइट' क्रिएटिविटी चैलेंज का आयोजन शुक्रवार से किया गया. शुक्रवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार ने इस आयोजन का शुभारंभ किया. इसके माध्यम से 16 अक्टूबर से 16 दिसंबर के मध्य पोस्टरवार फोटोग्राफी ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.
जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी शिक्षा बोर्डों से संबंधित विद्यालयों के सभी छात्रों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस प्रतियोगिता की थीम 'स्वस्थ खाना-सुरक्षित खाना' है. इस बार कोविड-19 के चलते ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा कर दी गई है. खाद्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छात्रों को fssai.gov.in/creativity challenge नामक वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण के बाद प्रतिभागी छात्र वेबसाइट पर खुद की निर्मित पोस्टर और फोटोग्राफी को अपलोड करेंगे. प्रतियोगिता में 2 स्तर होंगे.