आजमगढ़:तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव निवासी लेखपाल व उसकी पत्नी की रविवार रात हत्या कर दी गई. सुबह जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई थानों की फोर्स के साथ ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
तीथऊपुर गांव निवासी नगीना (55) चकबंदी विभाग में बतौर लेखपाल तैनात था. रविवार रात वह घर पर सो रहा था. उसकी पत्नी नगीना देवी (52) भी सो रही थी. देर रात अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और दंपति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. सुबह परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई. दोहरे हत्याकांड से गांव में हड़क मच गया. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस की टीम जांच में जुटी है.
नगीना तीन भाइयों में सबसे सबसे बड़ा था. वह मऊ जिले में लेखपाल था. उसकी तीन बेटियां हैं. इसमें एक की शादी हो गई थी, बाकी दो अविवाहित हैं. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम से प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं. एक साल पूर्व अगस्त 2020 में तरवा थाना क्षेत्र के बॉस गांव में प्रधान सत्यमेव जयते की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.