उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़ में डबल मर्डर: धारदार हथियार से दलित दंपति की हत्या - azamgarh crime news

आजमगढ़ में रविवार देर रात दलित दंपति की हत्या कर दी गई. दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई. इससे गांव में हड़कंप मच गया.

आजमगढ़ में डबल मर्डर
आजमगढ़ में डबल मर्डर

By

Published : Nov 29, 2021, 12:47 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 1:40 PM IST

आजमगढ़:तरवां थाना क्षेत्र के तीथऊपुर गांव निवासी लेखपाल व उसकी पत्नी की रविवार रात हत्या कर दी गई. सुबह जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में कई थानों की फोर्स के साथ ही पुलिस विभाग के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

तीथऊपुर गांव निवासी नगीना (55) चकबंदी विभाग में बतौर लेखपाल तैनात था. रविवार रात वह घर पर सो रहा था. उसकी पत्नी नगीना देवी (52) भी सो रही थी. देर रात अज्ञात बदमाश घर में घुस आए और दंपति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. सुबह परिजनों और ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई. दोहरे हत्याकांड से गांव में हड़क मच गया. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही विभाग के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस की टीम जांच में जुटी है.

जानकारी देते एसपी.

नगीना तीन भाइयों में सबसे सबसे बड़ा था. वह मऊ जिले में लेखपाल था. उसकी तीन बेटियां हैं. इसमें एक की शादी हो गई थी, बाकी दो अविवाहित हैं. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम से प्रशासन के हाथ पांव फूले हुए हैं. एक साल पूर्व अगस्त 2020 में तरवा थाना क्षेत्र के बॉस गांव में प्रधान सत्यमेव जयते की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

यह भी पढ़ें:कब्रिस्तान में बांधकर की अपहृत युवक की पिटाई, मामले में एक गिरफ्तार

इस मामले में ग्रामीणों ने तरवा थाना में तोड़फोड़ और आगजनी कर दी थी. वहीं, इस पूरे मामले को सीएम योगी ने संज्ञान में लेते हुए चौकी प्रभारी व थानाध्यक्ष को सस्पेंड करते हुए सभी दोषियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए एनएसए लगाने के आदेश दिए थे.

इस पूरी घटना पर एसपी अनुराग आर्य का कहना है कि दंपति की हत्या धारदार हथियार से की गई है. लूटपाट का मामला नहीं है. पुलिस पूरे घटनाक्रम की छानबीन कर रही है. जल्द ही पूरे मामले में खुलासा कर दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 29, 2021, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details