आजमगढ़ :जिले में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. मामला आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना के गुवाई गांव का है, जहां बीती रात को 50 महिला व 11 वर्षीय बालिका की हत्या कर दी गई. घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया.
सूचना मिलते ही दीदारगंज थानाध्यक्ष एवं फूलपुर सीओ घटना स्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. मिली जानकारी के मुताबिक, गुवाई गांव की निवासी लीलावती गुप्ता व उनकी नातिन आंचल की हत्या कर दी गई. घटना के बाद दोनों का खून से लथपथ शव रविवार की सुबह उनके घर में मिला.
सीओ फूलपुर गोपाल स्वरूप बाजपेयी ने बताया कि शनिवार की रात में एक 50 वर्षीय महिला व उसकी नातिन का शव मिला है. पूछताछ में पता चला है शनिवार की रात को दोनों खाना खाकर सो गईं. रात में अज्ञात बदमाश ने छत के रास्ते से नीचे आकर किसी धारदार हथियार से दोनों की हत्या कर दी.
रविवार की सुबह गांव का कोई व्यक्ति महिला के घर गया, तो कई बार आवाज लगाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. इसके बाद गांव के लोगों ने घर का ताला तोड़कर देखा, तो वारदात की जानकारी हुई. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और अग्रिम कार्रवाई कर रही है.
इसे पढ़ें- योगी आदित्यनाथ ने 108 वर्षीय भुलई भाई से फोन पर लिया आशीर्वाद