उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराएं डॉक्टर: DM आजमगढ़ - ऑनलाइन चिकित्सकीय परामर्श

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में लॉकडाउन-3 लागू होते ही जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

azamgarh news
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह

By

Published : May 6, 2020, 5:47 PM IST

आजमगढ़: डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर ए. के. मिश्रा को निर्देश देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिले में टेली कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. इसके लिए जिले के विभिन्न डॉक्टरों के मोबाइल नंबर भी जारी किए गए.

डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कोविड-19 के चलते जारी लॉकडाउन में स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने पर चिन्हित डॉक्टरों के नंबर पर संपर्क कर सुबह 8 से शाम 5 बजे तक सलाह ली जा सकती है.

डीएम ने जिले के सरकारी डॉक्टरों के अलावा निजी चिकित्सकों से भी इस मुश्किल घड़ी में नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श देने की अपील की है. इसके अलावा डीएम ने आजमगढ़ में ऑनलाइन कई अस्पतालों को आकस्मिक सेवाएं देने के निर्देश दिए हैं.

लॉकडाउन-3 लागू होते ही डीएम ने आजमगढ़ में संचालित कम्युनिटी किचन और क्वारंटाइन सेंटरों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए. दूसरे प्रदेशों से आ रहे लोगों का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें क्वारेंटाइन करने की सलाह दी है. जिले में मथुरा से 8, गुजरात से 50, तेलंगाना से 7, मुरादाबाद से 14 और मध्यप्रदेश से 3 लोग आए, जहां सभी को मेडिकल चेकअप के बाद क्वारंटाइन किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details