आजमगढ़: जिले में 17 जनवरी को चाइना से वापस लौटा एक युवक पिछले चार दिनों से बुखार से पीड़ित है. कोरोना वायरस के संदेह पर युवक अस्पताल पहुंचा, लेकिन चिकित्सक युवक को भर्ती करने के बजाय आपस में ही भिड़ गए. वहीं मामले की जानकारी पर सीएमओ कार्यालय की टीम ने युवक का ब्लड सैम्पल लिया और उसे वापस घर भेज दिया.
युवक ने कराई कोरोना की जांच
जिले के एक गांव का रहने वाला युवक चाइना से 17 जनवरी को भारत लौटा था. युवक के मुताबिक चार दिन से उसे सर्दी, बुखार और खिंचवा की समस्या है. संक्रमण से ग्रसित युवक गुरूवार को जिला अस्पताल पहुंचा, यहां युवक को कोरोना वार्ड में भेज दिया गया. जिला अस्पताल में कोरोना वायरस के डर से कोई भी चिकित्सक युवक का इलाज करने को तैयार न था. जानकारी पर सीएमओ ने एक टीम को कहकर युवक का ब्लड सैम्पल लिया और उसे वापस घर भेज दिया.