उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: अस्पताल ने ऑपरेशन के लिए दी एक्सपायरी दवा, परिजनों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में डॉक्टर के एक्सपायरी दवा दिए जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. वहीं परिजनों ने डॉक्टर के खिलाफ जांच की मांग भी की.

एक्सपायरी दवा दिए जाने पर परिजनों ने किया हंगामा.

By

Published : Nov 18, 2019, 10:43 PM IST

आजमगढ़:जिले में मरीज के परिजन को एक साल पुरानी एक्सपाइरी दवा देने का विरोध करने पर डॉक्टर ने की दबंगई. वहीं डॉक्टर की शिकायत लेकर परिजन और भाजपा नेता एसपी कार्यालय पहुंचे. शहर के सिधारी स्थित विद्या हॉस्पिटल में भाजपा जिला उपाध्यक्ष का भाई हाइड्रोशील के आपरेशन के लिए भर्ती था.

परिजनों का आरोप है कि सभी औपचारिकता पूरी करने के बाद अस्पताल के मेडिकल हॉल से लिखी दवा को लेकर वे आपरेशन थिएटर के वेटिंग रूम में इंतजार कर रहे थे. इस दौरान उनके भाई दवाओं के रेट का मिलान कर रहे थे, जहां उनको दी गई दवाओं का रेट तीगुना था.

एक्सपायरी दवा दिए जाने पर परिजनों ने किया हंगामा.

मरीज के परिजनों ने किया जमकर हंगामा
वहीं उनको एक साल पुरानी एक्सपाइरी दवाएं दे दी गई थी. इसकी शिकायत उन्होंने अस्पताल के डॉक्टर से की तो वह दबंगई पर उतर आया और अपशब्द कहने लगा. मामले को बढ़ता देख परिजनों ने अपने लोगों को फोन पर अस्पताल में बुलाया, जिसके बाद डॉक्टर की दबंगई के खिलाफ लोगों ने मोर्चा खोल दिया और जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत करवाया.

परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय
रात में मामला शांत होने के बाद अस्पताल प्रशासन पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को परिजन एसपी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने न्याय की गुहार लगाई. पीड़ित के भाई का कहना है कि उसे अस्पताल से प्रिंट रेट से महंगी दवा दी गई. वहीं ऑपरेशन में उपयोग होने वाली महत्वपूर्ण दवा एक्सपायर थी.

इसे भी पढ़ें- लखीमपुर: चार साल की बच्ची से दुष्कर्म की वारदात, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details