उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: ईटीवी भारत की खबर का असर, बास्फोर समाज की मदद को डीएम आए सामने - आजमगढ़ में कोरोना की रिपोर्ट

आजमगढ़ में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से खबर चलाए जाने के बाद आजमगढ़ के जिला अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह बांसफोर समाज की मदद के लिए खुद सामने आए हैं.

dm to help of basfour society due to lockdown
dm to help of basfour society due to lockdown

By

Published : Mar 27, 2020, 9:13 PM IST

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किए जाने के बाद सबसे ज्यादा समस्या का सामना मुसहर और बांसफोर समाज के लोगों को करना पड़ रहा है. लॉकडाउन लागू होने के बाद बांसफोर समाज के लोगों का काम बंद हो गया है, जिसके कारण इन्हें खाने को भी मोहताज होना पड़ रहा है. इस खबर को ईटीवी भारत द्वारा प्रमुखता से चलाए जाने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए जिला अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह खुद बस्तियों में पहुंचे और निरीक्षण किया. इसी के साथ उन्होंने मुसहर, ठेले, बांसफोर समाज को राशन और सहायता दिए जाने का आश्वासन भी दिया.

ईटीवी भारत की खबर का असर.
जिलाधिकारी से मिले आश्वासन के बाद पीड़ित विनोद कुमार ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए कहा कि ईटीवी भारत की खबर के बाद हम लोगों के यहां डीएम और प्रशासनिक अधिकारियों ने दौरा किया. जिलाधिकारी के साथ-साथ प्रशासन के अधिकारी गुरुवार से ही लगातार दौरा कर रहे हैं. वह आज भी आए. जिलाधिकारी ने हम लोगों को आश्वासन दिया है कि शाम तक राशन भेजा जाएगा. इसके साथ ही जो भी सरकारी सुविधा होगी, उसे मुहैया कराई जाएगी.

वहीं इस बारे में आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि वह खुद सर्वे करने के लिए निकले हैंं. जहां पर भी मजदूर और रोज-रोजी रोटी कमाने वाले लोग भटक रहे हैं उनका सर्वे करने का काम किया जा रहा है. गुरुवार से ही तहसीलदार और एसडीएम चिह्नित कर रहे हैं और जितने भी घुमंतू लोग हैं, उन्हें सरकारी सहायता राशि जनता के सहयोग से उपलब्ध कराई जाएगी.

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के खरिहानी में 113 लोगों की मदद की जा चुकी है. जो भी लोग पात्र हैं, उन्हें सरकारी सहायता जनता और स्वयं के सहयोग से दी जाएगी. जनपद में किसी को भी भूखा नहीं रहने दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-भारत कोविड-19 ट्रैकर : 724 संक्रमित, 17 की मौत व 66 को अस्पताल से छुट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details