आजमगढ़ :जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने जनपद के महिला अस्पताल में बच्चों को पोलियो की दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे.
मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने बताया कि जनपद में छह लाख आठ हजार नौ सौ 95 परिवार हैं. इन सभी परिवारों में एक से पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस पल्स पोलियो अभियान में स्वास्थ्य विभाग के दो हजार चार सौ से अधिक टीमें लगी हुई हैं, जो बच्चों को यह दवा पिलाएंगे. उन्होंने बताया कि पांच दिनों तक चलने वाले इस अभियान में जनपद के सभी बच्चों को दवा पिलाना उद्देश्य हैं.