आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जिले के राशन कोटेदारों के विरुद्ध अभियान चलाया है. अभियान के तहत अभी तक सात कोटेदारों और दो ग्राम प्रधानों को जेल भेजा जा चुका है. रविवार को तीन और प्रधानों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हुआ है. इन पर मनरेगा के मजदूरों का भुगतान न करने का आरोप है.
आजमगढ़: प्रधान व कोटेदारों के विरुद्ध अभियान, 3 प्रधानों पर मुकदमा दर्ज - ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज
आजमगढ़ जिलाधिकारी ने घटतौली करने वाले कोटेदारों और ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है. डीएम का कहना है कि मामले में ग्राम स्तरीय अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जा रही है.
कोटेदारों के खिलाफ मिली शिकायत
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कुछ प्रधान व कोटेदार इस समय मनरेगा के मजदूरों को भुगतान न करने के साथ ही गरीबों को राशन भी नहीं वितरित कर रहे हैं. ऐसे में लगातार विभिन्न ब्लॉकों के गांव का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है, जिसमें कई ग्राम प्रधानों और कोटेदारों के विरुद्ध गंभीर शिकायतें मिली.
ग्राम प्रधान पर मुकदमा दर्ज
शिकायतों की जांच कराने पर मामले में सत्यता पाई गई. जिसके बाद अजमतगढ़ ब्लॉक व मार्टिनगंज ब्लॉक के तीन प्रधानों के विरुद्ध श्रमिकों की राशि हड़पने का मुकदमा पंजीकृत कराया गया.