आजमगढ़:जनपद के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने रमजान के महीने को ध्यान में रखते हुए मौलानाओं के साथ बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी मौलानाओं से घर में ही नमाज अदा करने की अपील की, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरीके से पालन हो सके.
डीएम ने की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक मस्जिद में आना-जाना प्रतिबंधित
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि रमजान के इस पवित्र महीने में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. इसके लिए जो दो चार लोग मस्जिद की देखरेख व नमाज पढ़ते हैं, उनके अतिरिक्त किसी भी व्यक्ति को मस्जिद में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
डीएम ने बताया कि 2 लोग नमाज पढ़ेंगे और 4 लोग तरावी कराएंगे. जो लोग पहले से ही मस्जिद की व्यवस्था देख रहे हैं, सिर्फ वही लोग यह काम करेंगे. बाहर के किसी भी व्यक्ति का मस्जिद में आना-जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
डीएम ने की मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ बैठक रमजान को लेकर इंतजाम
इफ्तारी में खानपान के लिए लोगों को समस्या ना हो इसके लिए सब्जी और फल के ठेले गलियों में जाएंगे. इन ठेलों पर अंडे, खजूर और फल भी बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके साथ ही सब्जी फल की दुकानें भी दो शिफ्ट में खोली जाएंगी. पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 12 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट 2 से शाम 5 बजे तक खोली जाएगी. इससे किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.