आजमगढ़. जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने विकास भवन के अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की. बैठक के दौरान डीएम ने पात्र व्यक्तियों को 1 मई से लेकर 12 मई तक नियमित खाद्यान्न उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
शिक्षा विभाग के अधिकारी की नियुक्ति
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के प्रत्येक खाद्यान्न वितरण स्थल पर नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं. इसके लिए 44 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. साथ ही न्याय पंचायत स्तर पर शिक्षा विभाग के एक अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है, जो इस पूरी वितरण प्रणाली पर नजर रखेगा.
निष्पक्ष राशन वितरण की व्यवस्था
पात्र व्यक्तियों तक राशन पहुंचाने के लिए निष्पक्ष वितरण की पूरी व्यवस्था की गई है. डीएम ने सीमेंट के थोक व्यापारियों को भी निर्देशित किया कि सरकारी कार्यों में जहां सीमेंट की आवश्यकता है, वहां दुकान खोलकर सीमेंट उपलब्ध कराएं और पूरी प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करें.
जांच के लिए 1,085 सैंपल गए
डीएम ने बताया कि जिले से कुल 1,085 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 963 लोगों की रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट के आधार पर 955 लोग निगेटिव हैं, जबकि आठ पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 8 मरीजों में से चार लगों को अस्पातल से छुट्टी दे दी गई है, वहीं चार अन्य मरीज एक्टिव हैं. मरीजों का इलाज चक्रपानपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.