आजमगढ़: राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षिकाएं वालंटियर और एनसीसी की लड़कियां उपस्थित हुईं, जिन्हें महिला अधिकारों और उनके कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई.
आजमगढ़: राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटियों को उनके अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक - जिलाधिकारी नागेश प्रताप सिंह
यूपी के आजमगढ़ जिले में बधाई हो बिटिया पैदा हुई कार्यक्रम के तहत बालिकाओं के संरक्षण और संवर्धन के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से बेटियों को महिला हिंसा महिला सशक्तिकरण शिक्षा रोजगार के साथ-साथ स्वावलंबन के बारे में उन्हें जागरूक किया जा रहा है.
जिलाधिकारी नागेश प्रताप सिंह का कहना है कि बधाई हो बिटिया पैदा हुई कार्यक्रम के तहत जिले में बालिकाओं के लिए लगातार कार्यक्रम चल रहे हैं. जिस तरह से आज बालिका दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षिकाओं, बालिकाओं और एनसीसी की लड़कियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, इसका मुख्य उद्देश्य केंद्र और प्रदेश सरकार की जो भी महत्वाकांक्षी योजनाओं महिलाओं और लड़कियों के लिए चलाई जाती हैं, उनका ये प्रशिक्षित लड़कियां और महिलाएं लोगों के बीच में जाकर इन योजनाओं का प्रचार प्रसार कर सकें, जिससे महिलाएं लाभान्वित हो सकें. जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के विभिन्न विद्यालयों में इस तरह के आयोजन कराए जा रहे हैं और जो विद्यालय छूट गए हैं, वहां भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे महिलाएं और लड़कियां अपने अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरूक हो सकें.