आजमगढ़: जिला अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले. जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वह प्रशासन और सरकार का सबसे बड़ा सहयोग अपने घरों में ही रहकर कर सकते हैं.
आजमगढ़: डीएम ने स्वयं सहायता की महिलाओं से की अपील, 5 दिन में दिया एक लाख मास्क बनाने का टारगेट - आजमगढ़ में 100000 मास्क बनाने का टारगेट
यूपी के आजमगढ़ में डीएम नागेंद्र प्रताप ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले. जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 5 दिनों में 100000 मास्क बनाने का टारगेट भी दिया है.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिन लोगों के पास अभी तक मास्क नहीं है वे लोग सूती गमछे का प्रयोग कर सकते हैं. अपने आस-पास की दुकानों से मास्क बनवा सकते हैं. जिला अधिकारी का कहना है कि लगातार जिस तरह से कोरोना के संक्रमण की संख्या बढ़ रही है, ऐसे में जनपदवासी बिना मास्क लगाए अपने घरों से बाहर न निकलें.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को 5 दिनों में 100000 मास्क बनाने का टारगेट भी दिया है. जिलाधिकारी ने गांव-गांव की सभी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से अपील की है कि वह अपने घरों में ट्रिपल लेयर के मास्क बनाएं.