आजमगढ़:आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने जनता से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि प्रदेश के अन्य जनपदों में बड़ी संख्या में लोगों ने आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड किया है. पर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आजमगढ़ से यह संख्या काफी कम है. ऐसे में जनपद वासी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें.
आजमगढ़ की जनता से DM ने की अपील- आरोग्य सेतु एप करें डाउनलोड
यूपी के आजमगढ़ मेें जिलाधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड करें. यह एप स्वास्थय संबंधी जानकारी से आप लोगों को अवगत कराएगा.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रदेश के अन्य जनपदों में जिस तरह से पीएम मोदी की अपील पर बड़ी संख्या में लोगों ने आरोग्य सेतु एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है निश्चित रूप से यह सराहनीय है.प्रदेश सरकार ने जो सूची जारी की है उसमें आजमगढ़ के लोगों ने इस एप्लीकेशन को कम डाउनलोड किया है.
डीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा कि यह एप्लीकेशन आप लोगों के साथ ही है. यह एप सारी स्वास्थ्य की बातों से आप लोगों को अवगत कराएगा. ऐसे में अन्य जनपदों में बड़ी संख्या में लोगों ने इस एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है आप लोग भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करें.