आजमगढ़: जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने विभिन्न विकास खंडों में मनरेगा के तहत विकास कार्य शुरू करने की अनुमति दे दी है. डीएम ने कहा कि मनरेगा के मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए काम करें.
जॉब कार्ड धारकों को मिला काम
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार मनरेगा के अंतर्गत जॉब कार्ड धारकों व प्रवासी मजदूरों को उनके पंचायत में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. इसी क्रम में जिले के सागर विकासखंड सठिया में एक तालाब की खुदाई कराई जा रही है. इस कार्य में 59 मजदूर लगे हुए हैं.