आजमगढ़:जिले के मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी ने जनपद के हॉटस्पॉट बने मुबारकपुर क्षेत्र का दौरा किया. मंडलायुक्त कनकलता त्रिपाठी ने मुबारकपुर की आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व एएनएम को आवश्यक निर्देश भी दिए. मंडलायुक्त ने कहा कि जनपद के मुबारकपुर में जो भी लोग बाहर से आएं और जो भी लोग संदिग्ध लगें उस पर नजर रखें. साथ ही इसकी सूचना जिला प्रशासन को दें, जिससे ऐसे लोगों को क्वांरटाइन किया जा सके.
कमिश्नर ने हॉटस्पॉट एरिया का किया निरीक्षण
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आजमगढ़ की कमिश्नर कनकलता त्रिपाठी ने बताया कि मुबारकपुर के हॉटस्पॉट क्षेत्र में जितने भी पॉजिटिव मरीज थे. उन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है. साथ ही जल्द ही इस पूरे क्षेत्र की स्थिति नॉर्मल हो जाएगी. मंडलायुक्त ने कहा कि बावजूद इसके इस पूरे क्षेत्र में सावधानी व सतर्कता बरती जा रही है.
आजमगढ़: कमिश्नर ने हॉटस्पॉट इलाके का किया निरीक्षण, आशा बहनोंं को दिए निर्देश - divisional commissioner kanaklata tripathi
यूपी के आजमगढ़ जिले में कमिश्नर ने हॉटस्पॉट इलाकों का निरीक्षण किया. साथ ही इस दौरान उन्होंने आशा बहन, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व एएनएम को बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी रखने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना के 16 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3483
कमिश्नर ने कहा कि मुबारकपुर में बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों की सूचना आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व एएनएम जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएं. जिससे ऐसे लोगों को क्वारंटाइन किया जा सके. साथ ही मंडलायुक्त ने बताया कि जो भी लोग सड़क मार्ग से चोरी छुपे आ रहे हैं, उन पर जिला प्रशासन नजर रख रहा है. साथ ही इस दौरान कमिश्नर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुबारकपुर में सैंपलिंग का काम जारी रखें.