आजमगढ़: जिलाधिकारी राजेश कुमार ने लगातार नगरपालिका की मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए शनिवार को नगर पालिका के क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी के इस औचक निरीक्षण में नगरपालिका के साफ सफाई की पोल खुल गई. जगह-जगह कूड़े के अंबार मिले, जिसके लिए जिलाधिकारी ने नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी को जमकर फटकार भी लगाई.
जिलाधिकारी राजेश कुमार को लगातार नगर पालिका द्वारा लापरवाही बरते जाने की शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में जिलाधिकारी ने शनिवार को नगर पालिका क्षेत्र के कई प्रमुख वार्डों का निरीक्षण किया, जहां पर भारी गंदगी मिली. इसके साथ ही L1 अस्पतालों में खाद्य व्यवस्था व खाने की गुणवत्ता के बारे में भी उन्होंने मरीजों से जाना. विभिन्न वार्डों में जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण किए जाने की खबर मिलते ही लोगों ने जिलाधिकारी से अपनी-अपनी शिकायतें बतानी शुरू कर दीं.