उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: जिलाधिकारी ने कोटेदारों को दिया मानवीय संवेदना बरतने का निर्देश

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जिलाधिकारी ने मजदूरों के लिए एक नई पहल की है. उन्होंने जिले के सभी राशन कोटेदारों से अपील की है कि गरीब मजदूरों को राशन वितरित किए जाएं, ताकि कोई मजदूर भूखा न रहे.

By

Published : Apr 1, 2020, 2:21 PM IST

कोटेदारों से की अपील
कोटेदारों से की अपील

आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद सबसे ज्यादा समस्या का सामना रोजी-रोटी कमाने वाले दैनिक मजदूरों और गरीबों को हो रही है. ऐसे में इन लोगों को राशन की समस्या न हो, इसके लिए आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने सराहनीय पहल करते हुए 1 अप्रैल से सभी को राशन देने का निर्देश दिया है.

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के सभी कोटेदारों के लिए एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है. जो राशन अभी तक 5 से लेकर 25 तक बंटता था, वह 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक बांट दिया जाएगा. इसके साथ ही अंत्योदय योजना से लाभान्वित व मनरेगा योजना के लोगों को 5 अप्रैल तक राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने जनपद के सभी 2172 कोटेदारों से अपील करते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में सभी कोटेदार मानवीय संवेदनाओं का ध्यान रखें. यदि कहीं से किसी तरह की शिकायत आती है तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के 2172 कोटेदारों की देखरेख के लिए 1086 नोडल ऑफिसर, 44 सेक्टर ऑफिसर, 8 जोनल ऑफिसर व 4 सुपर जोनल ऑफिसर बनाए गए हैं. यह लगातार कोटेदारों द्वारा बांटी जा रही इस वितरण प्रणाली पर नजर रखेंगे.

बता दें कि जनपद में किसी भी गरीब व ठेला चलाने वाले मजदूर को खाने की समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन लगातार ऐसे सभी गांव और कस्बों में राशन वितरित करवा रहा है. इसके साथ ही बुधवार से सभी को राशन भी वितरित किया जाएगा, जिससे कोई भी गरीब भूख से न मरने पाए.

इसे भी पढ़ें-सुलतानपुर: मस्जिद में छिपे थे सूडान से आए 10 विदेशी नागरिक, कॉलेज में किया गया क्वारंटाइन

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details