आजमगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद सबसे ज्यादा समस्या का सामना रोजी-रोटी कमाने वाले दैनिक मजदूरों और गरीबों को हो रही है. ऐसे में इन लोगों को राशन की समस्या न हो, इसके लिए आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने सराहनीय पहल करते हुए 1 अप्रैल से सभी को राशन देने का निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद के सभी कोटेदारों के लिए एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है. जो राशन अभी तक 5 से लेकर 25 तक बंटता था, वह 1 अप्रैल से 10 अप्रैल तक बांट दिया जाएगा. इसके साथ ही अंत्योदय योजना से लाभान्वित व मनरेगा योजना के लोगों को 5 अप्रैल तक राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा. जिलाधिकारी ने जनपद के सभी 2172 कोटेदारों से अपील करते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में सभी कोटेदार मानवीय संवेदनाओं का ध्यान रखें. यदि कहीं से किसी तरह की शिकायत आती है तो उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.