उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजमगढ़: नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली से आने वाले लोगों को जिला प्रशासन करेगा क्वॉरंटाइन - covid 19 updates news

आजमगढ़ के जिलाधिकारी ने बताया कि नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली से आने वाले सभी लोगों को जनपद में क्वॉरंटाइन रखने के लिए प्रबंध किए गए हैं.

etv bharat
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह.

By

Published : Mar 30, 2020, 9:24 AM IST

आजमगढ़: देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किए जाने के बाद बड़ी संख्या में रोजी-रोटी की तलाश में बाहर रहने वाले मजदूर अपने घरों को वापस लौट रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली से आने वाले सभी लोगों को जनपद में क्वॉरंटाइन रखने के प्रबंध किए हैं.

बाहर से आए लोगों का किया जा रहा है चिकित्सीय परीक्षण
जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में जो बड़ी संख्या में नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली से लोग अपने घरों को वापस आ रहे हैं. इन सभी लोगों को जनपद के बस स्टैंड और पांच स्थल चिन्हित किए गए हैं, जहां इन्हें रोका जाएगा. जिलाधिकारी ने बताया कि जो भी लोग बाहर से आ रहे हैं. उनका चिकित्सीय परीक्षण कराकर जनपद के राहुल सांकृत्यायन पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट, जीजीआईसी अतरौलिया के हॉस्पिटल, तरवां के हॉस्पिटल और नवनीत इंस्टिट्यूट में रुकने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है.

जिलाधिकारी ने जनपद की जनता को किया धन्यवाद
जिलाधिकारी ने जनपद की जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति जनपद में छुप-छुपाकर भी आ रहा है तो जनता हमारे कंट्रोल रूम और कैंप ऑफिस में सूचित कर रही है, जिससे उक्त व्यक्ति की मेडिकल जांच कराई जा रही है.

12 लोगों की कराई गई है मेडिकल जांच
जनपद में अभी तक 2491 ऐसे लोग चिन्हित किए गए हैं, जो 29 जनवरी से जनपद में बाहर से आए हैं. इसमें से 12 लोगों की मेडिकल जांच भी कराई गई, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है. ऐसे में जनपद में इस बीमारी का संक्रमण न फैले इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन एहतियातन यह कदम उठा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details