आजमगढ़ःदेश भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इसके चलते मंगलवार को जिला प्रशासन ने जनपद की सभी सीमाएं सील कर दी हैं. इन सभी सीमाओं पर आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है.
आजमगढ़ जनपद की सभी सीमाएं सील. आजमगढ़ सहित प्रदेश के 18 जनपद लॉकडाउनप्रदेश सरकार ने 25 मार्च से प्रदेश के सभी जिलों को लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. इसके तहत जनपद में कोरोना का संक्रमण न फैले इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार सतर्कता बरत रहा है. जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद के सभी लोगों से मेडिकल सेवाओं को छोड़कर अपने घरों से न निकलने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें-प्रदेश में लॉक डाउन के दौरान दर्ज किए गए सैकड़ों FIR
सभी सीमाओं को किया गया सील
जनपद के फूलपुर पवई, अतरौलिया, अहिरौला, जीयनपुर, मुबारकपुर, देवगांव, मेहनाजपुर सहित जनपद की सीमाओं से जुड़े बॉर्डर हैं, सभी स्थानों पर पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग कर रही है. साथ ही सभी सीमाओं को भी सील कर दिया गया है. इस दौरान मेडिकल सेवाओं को छोड़कर किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं है.
आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी को आने जाने की अनुमति नहीं
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए एसपी ट्रैफिक मोहम्मद तारीक का कहना है कि जनपद की सीमाओं को सील कर दिया गया है. पुलिस इन सीमाओं पर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. मेडिकल व आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर किसी को भी आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है. एसपी ट्रैफिक ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि आपातकालीन सेवाओं के समय ही लोग घरों से निकले.
बताते चलें कि जनपद में भी 1435 लोग बाहर से आए हैं. बाहर से आने वाले लोगों पर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर रख रही है.