आजमगढ़: जिले के पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव को जिला प्रशासन ने लीगल नोटिस जारी किया है. रमाकांत यादव पर अपने घर पर भीड़ इकट्ठा कर राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने का आरोप लगा है. रमाकांत के राशन वितरण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही आजमगढ़ के जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह ने पूर्व सांसद को लीगल नोटिस जारी किया है. साथ ही 24 घंटे में इसका जवाब भी मांगा है.
आजमगढ़: पूर्व सांसद रमाकांत यादव को लीगल नोटिस जारी - पूर्व सांसद रमाकांत यादव
यूपी के आजमगढ़ में पूर्व बाहुबली सांसद रमाकांत यादव को जिला प्रशासन ने लीगल नोटिस जारी किया है. रमाकांत यादव पर अपने घर पर भीड़ इकट्ठा कर राशन वितरण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने का आरोप लगा है.
आजमगढ़ के डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने आज अपने आवास पर बड़ी संख्या में लोगों को राशन वितरित किया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया, जो महामारी अधिनियम नियम का उल्लंघन है. इसी आधार पर पूर्व सांसद रमाकांत यादव को लीगल नोटिस जारी किया गया है और 24 घंटे में इसका जवाब मांगा गया है. यदि जिला प्रशासन पूर्व सांसद के जवाब से संतुष्ट नहीं होता है तो उनके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जो भी लोग कुछ देना चाहते हैं, जिला प्रशासन को सौंपें. बिना प्रशासन की अनुमति के कोई भी व्यक्ति कुछ भी वितरित न करें.
इससे पहले भी पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने 18 मार्च को कोरोना को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कोरोना को छलावा बताया था. इसके बाद प्रशासन ने पूर्व सांसद रमाकांत यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. ऐसे में एक बार फिर से जिस तरह से अपने आवास पर राशन वितरित करने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. उनसे एक बार फिर से जिला प्रशासन ने लीगल नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.