आजमगढ़ :जिले की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले की जनता ने जो प्यार सहयोग दिया है उसका मैं ऋणी हूं और इसका ब्याज सहित कर्ज उतारूंगा.
आजमगढ़ में ईटीवी भारत से बोले 'निरहुआ', अखिलेश यादव से हमारी विचारधारा की लड़ाई - loksabha election 2019
आजमगढ़ संसदीय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रहे भोजपुरी कलाकार भाजपा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव हमारे बड़े भाई हैं. हमारी उनकी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है और निश्चित रूप से जीत हमारी ही होगी.
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत.
दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत
- एक तरफ सपा-बसपा और राष्ट्रीय लोकदल तीनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी नहीं खड़ा किया जबकि दूसरी तरफ हमारे साथ जिले की जनता थी.
- भोजपुरी कलाकार ने कहा कि जो समाजवादी पार्टी के लोग अखिलेश भैया के लिए पांच लाख से अधिक वोट से जीतने का वादा कर रहे थे आज वह इस बात को कहने से बच रहे हैं.
- एक सवाल के जवाब में भोजपुरी कलाकार ने कहा कि चुनाव के बाद भी हम लोगों का शेडयुल नहीं बदला हम जिस इंडस्ट्री से आते हैं. उसमें हर शुक्रवार को परीक्षा देनी पड़ती है.
- अखिलेश यादव हमारे बड़े भाई हैं, और हमारी उनकी लड़ाई विचारधारा की लड़ाई है और निश्चित रूप से जीत हमारी ही होगी.
- भोजपुरी कलाकार का कहना है कि अब हम शांत बैठने वाले नहीं हैं, मेरा काम कर्म करना है और मैं करता रहूंगा बाकी भगवान जाने.
- दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होते हुए कहा कि आजमगढ़ की जनता ने जो सहयोग व सम्मान दिया उसका मैं ब्याज सहित ऋण चुकाऊंगा.