आजमगढ़: सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (dinesh lal yadav nirahua) और वाराणसी रेल खंड के एडीआरएम ने शनिवार को संयुक्त रूप से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां के लोगों की समस्याओं से सांसद ने एडीआरएम को अवगत भी कराया. सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि आजमगढ़ रेलवे स्टेशन को हाईटेक सुविधाओं से लैस करने के साथ गोरखपुर और वाराणसी से जोड़े जाने का प्रयास तेज हो गया है. सांसद दिनेश लाल यादव ने सपा मुखिया के जेल में बंद बाहुबली सांसद के मिलने पर तंज कसते हुए कहा कि सपा गुडों की पार्टी है.
सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ और एडीआरएम राहुल कुमार (Varanasi Rail Section ADRM Rahul Kumar) करीब तीन बजे आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि आजमगढ़ के लोगों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए बुलाया गया थे. बैठक में आजमगढ़ से इंटरसिटी चलाने, गोरखपुर और वाराणसी से जोड़ने, प्लेटफाम नंबर एक के चौड़ीकरण करने पर चर्चा हुई. साथ ही आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर एक नई सुविधा के तहत अब कार से सीधे स्टेशन के अंदर प्रवेश पर ट्रेन पकड़ सकते है. उन्होंने कहा कि एक से डेढ़ साल के अंदर आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का पूरा कायाकल्प हो जाएगा.