आजमगढ़:भोजपुरी सुपर स्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' शुक्रवार को एक कार्यक्रम में शामिल होने आजमगढ़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. साथ ही आजमगढ़ की जनता से उसके हर सुख-दु:ख में शामिल होने का वादा भी किया.
अखिलेश यादव पर निशाना साधते भोजपुरी स्टार 'निरहुआ'. अखिलेश पर जमकर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पूरा देश जश्न मना रहा है, लेकिन पाकिस्तान और हमारे बड़े भैया अखिलेश यादव को दुख हो रहा है. उन्होंने कहा कि यदि देश के लिए कुछ अच्छा हो रहा है तो उसकी बड़ाई भी करनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: आजमगढ़: अंग्रेजों का विरोध करने पर भीखा और गोगा शाव को मिली थी काला पानी की सजा
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भोजपुरी कलाकार ने कहा कि वंशवाद, परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति अब हिंदुस्तान से खत्म हो रही है. यह सब अब यहां नहीं चलेगा. सपा-बसपा के गठबंधन को जनता ने आईना दिखा दिया है.